स्पिक मैके की विरासत श्रृंखला के तहत शुक्रवार काे अमेरिका नॉर्थ कैरोलिना से आई अाेडिसी नृत्यांगना काैतस्वी सरकार ने शहर के सारांश पब्लिक स्कूल अाैर सेंट्रल अकेडमी शिक्षांतर में नृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। उन्हाेंने नृत्य की विभिन्न भाव-भंगिमाअाें से छात्र- छात्राओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में उन्हाेंने मंगलाचरण किया।
काैस्तवी ने दी नृत्य की प्रस्तुतियां